
हल्द्वानी: नगर निगम की ओर से सड़क किनारे और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने वालों पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। कूड़ा फेंकने वालों की पहचान करने के लिए नगर निगम की ओर से नई पहल की गई है। जिसके तहत चंबल पुल में कूड़ा फेंकने वाले व्यक्ति की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाकर इसकी शुरुआत की गई है। साथ ही इस कैमरे का इस्तेमाल महिला सुरक्षा के लिए भी किया जा सकेगा, जिसमें संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की जाएगी।
यह देखने में आ रहा था कि चंबल पुल के पास बार-बार सफाई करने के बाद भी लोग अपनी गाड़ियों में लाकर बड़ी मात्रा में कूड़ा फेंक रहे हैं। इसके स्थानी समाधान के लिए नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने इस जगह पर कैमरे लगाने के निर्देश दिए थे, जिस पर मंगलवार को कैमरा लगा दिया गया है। नगर आयुक्त ने बताया कि इस कैमरे के माध्यम से कूड़ा फेंकने वालों पर निगरानी रखी जाएगी और पहचान कर उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताया कि शीघ्र ही अन्य स्थानों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे जहां लोग बड़ी मात्रा में कूड़ा डालते हैं। साथ ही इन कैमरों का प्रयोग महिला सुरक्षा में भी किया जाएगा।


