
हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल गुरुवार को हल्द्वानी और रामनगर के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 9:55 बजे देहरादून से प्रस्थान कर 10:55 बजे हल्द्वानी पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री 11 बजे एमबीपीजी कॉलेज मैदान में आयोजित ‘पूर्व सैनिक सम्मेलन’ में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 12:45 बजे वे रामनगर पहुंचकर ‘जन वन महोत्सव’ में प्रतिभाग करेंगे। दोपहर बाद 2:10 बजे वे डिग्री कॉलेज, रामनगर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, जिसके बाद वे देहरादून लौट जाएंगे।



