
हल्द्वानी : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आनंद सिंह की स्मृति में छवि मेमौरियल ट्रस्ट की ओर से संगीत संध्या का आयोजन हुआ। गायकों ने लोकगीतों के साथ ही भजनों से श्रोताओं का मन मोह लिया। इस दौरान गरीब महिलाओं को सिलाई मशीन भी दी गई। छोटी मुखानी, जोशी कॉलोनी में गाजियाबाद के पंख्यारू ग्रुप ने शकुनांखर, माता को रेशमी डोला, के संध्या झूली रै, चकोट की पार्वती, हे जनम भूमि तेरी जय जयकारी हो, बेड़ू पाको बारा मासा आदि गीत और भजन गाए। किरन पंत, रमेश उप्रेती के नेतृत्व दीक्षा, सिद्धार्थ, भानु ने मंच से प्रदर्शन किया। इस दौरान छह गरीब महिलाओं को निशुल्क सिलाई मशीन दी गईं। मुख्य अतिथि द्ववै सिंह ने कहा कि कुमाऊनी संस्कृति को बढ़ावा देना हर किसी की जिम्मेदारी है। मुख्य ट्रस्टी बीसी जोशी और पूर्व विधायक रुद्रपुर राजकुमार ठुकराल ने कहा कि हमें अपनी परंपरा को बचाने के लिए गली-मोहल्लों में मिलकर कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए। इस दौरान आलोक पांडे, आईडी बेलवाल, जेसी बेलवाल, भुवन जोशी, मोहन वर्मा, पीयूष पंत, यजुवेंद्र सिंह, अरविंद मेहरा, रमन फुटेला, अतुल कांडपाल, नवीन पांडे, नवीन रजवार, भूपेश पंत, भुवन चंद्र जोशी, खिलानंद, संजू आदि रहे।



