
नैनीताल। लंबे समय से वीरान चल रहे नैनीताल के पर्यटक स्थल एक बार फिर से गुलजार होने जा रहे हैं। होली के लंबे वीकेंड को देखते हुए नैनीताल के अधिकांश बड़े होटल 70 प्रतिशत से अधिक ऑनलाइन बुक हो गए हैं। जिससे पर्यटन कारोबारी अब खुश नजर आ रहे हैं। होटल एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट ने बताया तीन दिनों के वीकेंड के चलते पर्यटक नैनीताल मुक्तेश्वर समेत आसपास के पर्यटक स्थलों के होटल को बुक कर रहे हैं। अब तक 70 फीसदी होटल बुक हो चुके हैं जबकि लगातार बुकिंग के लिए पर्यटक पर्यटन कारोबारी से संपर्क कर रहे हैं। महाकुंभ के बाद नैनीताल समेत पर्यटक स्थलों में पहला बड़ा पर्यटन सीजन आ रहा है जिससे पर्यटक स्थलों पर व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है। बातचीत के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया पर्यटक स्थलों में जाम न लगे इसके लिए पुलिस अलर्ट मोड में है। पर्यटक पुलिस को भी होली वीकेंड के लिए एक्टिव किया गया है। नैनीताल शहर के अंदर सभी कर पार्किंग 80 फीसदी तक फुल होने के बाद पर्यटकों के वाहनों को रुसी बाईपास में पार्क करने का प्लान बनाया गया है ताकि नैनीताल घूमने आ रहे पर्यटक जाम में न फंसे और पर्यटकों की छुट्टियां बेकार न जाए।महाकुंभ शुरू होने के बाद पहला परिजन सीजन शुरू हो रहा है ऐसे में पर्यटन कारोबारी को उम्मीद है कि आने वाला होली वीकेंड पर्यटन कारोबारी के लिए खास रहेगा। -दिग्विजय बिष्ट, अध्यक्ष होटल एसोसिएशन नैनीताल।दिसंबर के बाद नैनीताल में पर्यटकों की संख्या कम हो गई थी तो वहीं अब मैदानी क्षेत्र में गर्मी भी पड़ने लगी है साथ ही होली वीकेंड है ऐसे में उन्हें उम्मीद है नैनीताल में पर्यटक घूमने आएंगे। जिसके लिए उन्हें अभी तक तैयारी शुरू कर दी है। -राम सिंह बिष्ट अध्यक्ष बोट एसोसिएशन।




Leave a Reply