हल्द्वानी। बिजली की लाइनों में रखरखाव की वजह से शहर में तीन फीडरों से बिजली कटौती रही। सुबह 10 बजे ही बिजली काट दी गई और शाम चार बजे बिजली बहाली हुई है। लंबे समय तक बिजली कटौती होने से लोग परेशान रहे।गर्मी आने से पहले ऊर्जा निगम बिजली लाइनों के रखरखाव का काम कर रहा है। इस वजह से शहर में कई जगह बिजली कटौती हो रही है। मंगलवार को ऊर्जा निगम के रानीबागम बिजलीघर से जुड़े तीन फीडरों से बिजली आपूर्ति को रोक दिया गया। सुबह 10 बजे ही बिजली काट दी गई। बाद में छह घंटे के बाद बिजली दी गई। इस वजह से रानीबाग गायत्रीनगर, शीशमहल और भुजियाघाट फीडर से बिजली की सप्लाई बंद कर दी गई है। हालांकि लगातार छह घंटे तक बिजली कटौती होने से लोगों के मोबाइल और लैपटॉप जैसे उपकरणों को चार्ज करने में दिक्कत आई है। ऊर्जा निगम के ईई प्रदीप कुमार ने कहा कि बिजली लाइनों के रखरखाव की जानकारी पहले ही लोगों को दी गई थी। काम के दौरान बिजली काटी गई। काम समाप्त होने के बाद बिजली आपूर्ति कर दी गई। इधर दमुवाढूंगा क्षेत्र में बार-बार बिजली कटौती हो रही है। यहां बिजली के पोल बदलने का काम किया जा रहा है। इस वजह से एक दिन छोड़कर दिन के समय बिजली काटी जा रही है।



Leave a Reply