
नैनीताल। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव से जुड़े विवाद पर नैनीताल हाईकोर्ट में सोमवार को अहम सुनवाई हुई, लेकिन अदालत ने आज कोई फैसला नहीं सुनाया। अब इस मामले की अगली सुनवाई मंगलवार, 19 अगस्त को होगी। मुख्य न्यायाधीश जस्टिस जी. नरेंद्र और सहयोगी जज जस्टिस आलोक मेहरा की खंडपीठ इस मामले की सुनवाई करेगी। कोर्ट मंगलवार को री-पोल (पुनः मतदान) से जुड़ी याचिका पर भी विचार करेगी। आज की कार्यवाही में हाईकोर्ट ने चुनाव के दिन हुई घटनाओं को गंभीर मानते हुए सख्त रुख अपनाया। अदालत की तल्ख टिप्पणियों के बाद आरोपी बीजेपी नेताओं और कथित अपहरणकर्ताओं पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। सुनवाई के दौरान SSP नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने अदालत को आश्वस्त किया कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी 24 घंटे के भीतर कर ली जाएगी।


