हल्द्वानी समाचार

आपका शहर, आपकी खबर, आपकी आवाज़!

बंद कमरे में खून से लतपथ मिली महिला, दरवाजा तोड़कर निकाली लाश

हल्द्वानी। अभी गोली कांड पुलिस के गले की फांस ही बनी थी कि हत्या की एक और गलत खबर ने पुलिस को सकते में डाल दिया। घटना बरेली रोड स्थित खन्ना फार्म में हुई। जहां एक बंद कमरे में महिला की खून से लतपथ लाश मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। महिला परिवार से अलग किराए के कमरे में अकेले रहती थी। पुलिस ने हत्या की आशंका को सिरे से खारिज किया है।
चौधरी तालाब 210, थाना किला, बरेली उत्तर प्रदेश निवासी रामप्यारी (56 वर्ष) बरेली रोड के तीनपानी स्थित खन्ना फार्म डी क्लास में शंकर दत्त बेलवाल के घर में किराए पर पिछले एक साल से अकेले रहती थी। उनके पति रामदास शर्मा सरकारी कर्मी थे और कुछ वर्षों पहले उनकी मौत हो गई थी। रामप्यारी के बच्चे भी हैं और वह बरेली में रहते हैं। बताया जाता है कि रामप्यारी रोजना सुबह जल्दी उठती थीं, लेकिन सोमवार को उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला। मकान मालिक मौके पर पहुंचे। उन्होंने कई आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर रामप्यारी का खून से लतपथ शव पड़ा था। हालांकि शव पर किसी भी तरह से मारने या चोट के अन्य निशान नही थे। मृतका के बेटे ने बताया कि रविवार रात मां से उसकी फोन पर बात हुई थी। उन्होंने कहा था कि वह जल्द ही बरेली आएंगी। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतका के बच्चे शहर पहुंच गए हैं। पता लगा है कि महिला को ब्लड प्रेशर और शुगर समेत अन्य बीमारियां थी। आशंका है कि ब्रेन हैमरेज की वजह से मौत हुई हो।

फंदे पर लटका मिला काश्तकार का शव
हल्द्वानी : चोरगलिया में रहने वाले काश्तकार का शव फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने उन्हें फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार प्रतापपुर दौलतपुर चोरगलिया निवासी 55 वर्षीय मोहन सिंह बिष्ट पुत्र जयराम काश्तकार थे। रविवार को उन्होंने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *