
हल्द्वानी। शारदा मार्केट की खस्ताहाल सड़कों और बरसात में जलभराव की समस्या को लेकर प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और दुकानदारों का प्रतिनिधिमंडल सिटी मजिस्ट्रेट से मिला। इस दौरान व्यापारियों ने स्पष्ट किया कि प्राधिकरण की लापरवाही और तानाशाही रवैये की वजह से सड़क निर्माण नहीं हो पा रहा है, जिससे आमजन और व्यापारी दोनों ही परेशान हैं। प्रदेश महामंत्री राजेंद्र फर्स्वाण और सह संयोजक देवेश अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने सड़क की जर्जर स्थिति और दुकानों में जलभराव से हो रही समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया।प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि व्यापार मंडल कभी भी अतिक्रमण का समर्थन नहीं करता है। डीएम की ओर से शुरू किए गए सड़क चौड़ीकरण अभियान को संगठन ने पूरी तरह से समर्थन दिया था। लेकिन अब जिला विकास प्राधिकरण नियमों के नाम पर व्यापारियों में दहशत फैला रहा है, जो निंदनीय है। व्यापारियों ने कहा कि सड़क की बदहाल स्थिति से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और दुकानों में पानी भरने का खतरा हमेशा बना रहता है। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र सड़क निर्माण और जल निकासी की उचित व्यवस्था कराने की मांग की। सिटी मजिस्ट्रेट से मिलने वालों में राजेंद्र फर्स्वाण, देवेश अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, वीरेंद्र गुप्ता, दीपक माहेश्वरी, राजीव शर्मा, नुसरत सिद्दिकी, मनोज डांगा, अमोल मल्होत्रा, संदीप टंडन, सीडी जैन, रामदत्त उप्रेती सहित कई अन्य व्यापारी शामिल रहे।


