
हल्द्वानी। अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल की ओर से मंगलवार देर शाम रेलवे स्टेशन पर बाबा बूढ़ा अमरनाथ चट्टानी, माता वैष्णो देवी और शिवखोड़ी की साहसिक यात्रा पर जा रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओं का तिलक कर एवं फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान ‘हर-हर महादेव’ व ‘बम-बम भोले’ के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। प्रदेश प्रभारी अतुल कुमार गुप्ता व राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष दीप्ति चुफाल ने बताया कि प्रांत यात्रा प्रमुख यशपाल राज हंस और कुमाऊं यात्रा प्रभारी अंकित पाल के नेतृत्व में उत्तराखंड से सैकड़ों कार्यकर्ता यात्रा के लिए रवाना हुए। यह दल बाबा भोलेनाथ की पावन धरती पुंछ (जम्मू-कश्मीर) स्थित बूढ़ा अमरनाथ में जलाभिषेक करेगा। इस दल में युवा प्रदेश अध्यक्ष अंकित पाल, जिला कोषाध्यक्ष वैभव गुप्ता, प्रदेश उपसचिव राहुल भट्ट, युवा प्रदेश सचिव हर्षित पाल समेत कुल 130 कार्यकर्ता शामिल हैं। संगठन पदाधिकारियों ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर सभी यात्रियों का तिलक व माल्यार्पण कर उत्साहवर्धन किया। अतुल गुप्ता ने बताया कि यात्रा मंगलवार रात हल्द्वानी से रवाना होकर 4 अगस्त को वापस लौटेगी। स्वागत करने वालों में महिला प्रदेश अध्यक्ष बीनू जायसवाल, महिला उपाध्यक्ष नेहा नाज, संगठन महासचिव भूपेश बिष्ट, जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद जायसवाल, मीडिया प्रभारी पंकज अग्रवाल, सम्राट गुप्ता, नीरज राजपूत, कुसुम गुप्ता, हरपाल पाल, पल्लवी राजपूत आदि मौजूद रहे।


