
पंचायत चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जिलेभर में अपराधियों और नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में SOG और कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 12 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की है।यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद्र और पुलिस उपाधीक्षक नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में SOG प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में की गई। चेकिंग के दौरान टीम ने बड़ी मंडी परिसर स्थित बंद कैंटीन नंबर 5 के पास से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया।
आरोपी के खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह फुटकर और पेटियों में शराब बेचने का काम करता है और आज अवैध शराब की सप्लाई के लिए जा रहा था, लेकिन पुलिस टीम ने मौके पर ही दबोच लिया।


