
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग पूरे जोश के साथ जारी है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, सुबह 11 बजे तक पूरे प्रदेश में लगभग 19 प्रतिशत मतदान हो चुका है। मतदान को लेकर पहाड़ से लेकर मैदान तक मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी निभाते हुए अपनी मां के साथ लाइन में लगकर मतदान किया।
मुख्यमंत्री के इस कदम को लोगों ने सराहा और इसे प्रेरणादायक बताया। चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं और अब तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। मतदान शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। निर्वाचन आयोग और प्रशासन ने नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है।


