हल्द्वानी। जीतपुर नेगी के जंगल में मिले सड़े-गले शव की पहचान कर ली गई है। मॉर्चरी पहुंचे एक व्यक्ति ने शव के हाथ पर बने टैटू से उसकी पहचान अपने साले के रूप में की। शव जंगल में एक पेड़ के सहारे घुटने के बल जमीन पर टिका मिला था। ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता लगेगा। हालांकि आत्महत्या की संभावनाएं ज्यादा मानी जा रही हैं। बता दें कि बीती 18 जुलाई (शुक्रवार) को जब पुलिस उत्तराखंड मुक्त विश्व विद्यालय के पास स्थित जीतपुर नेगी के जंगल में पहुंची तो जामातलाशी में सिर्फ एक तंबाकू रखने वाली चुनौटी मिली थी। पुलिस ने पहचान के लिए शव को मॉर्चरी में रख दिया था। जिसके बाद पुलिस ने अपने स्तर से शव की पहचान के प्रयास शुरू किए।
मंगलवार को कत्था फैक्ट्री निवासी एक व्यक्ति मोर्चरी पहुंचा। उसने मृतक के हाथ में दीपक नाम गुदा देखा। जिसके बाद उसे वह कपड़े दिखाए गए, जो मरने से पहले उसने पहने थे। इस पर पोस्टमार्टम पहुंचे व्यक्ति ने उसकी शिनाख्त अपने साले के रूप में की और बताया मृतक कत्था फैक्ट्री निवासी दीपक पुत्र दीवान सिंह है। दीपक टीपीनगर चौकी क्षेत्र में एक कार शोरूम में धुलाई का काम करता था। बीते रविवार से वह शोरूम नहीं पहुंचा था।
कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया है।किच्छा में सड़क हादसे में घायल हुए युवक ने एसटीएच में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। पुलिस के अनुसार 25 वर्षीय वसीर अंसारी पुत्र जुम्मन 20 जुलाई को अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गया था। जिसे उपचार के लिए एसटीएच लाया गया। सोमवार की देर रात उसने दम तोड़ दिया। मंडी चौकी क्षेत्र के मोतीनगर इंटर कालेज के पास सिंचाई नहर में 10 दिन का भ्रूण मिला है। पुलिस ने भ्रूण का पोस्टमार्टम करा दिया है। पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि किसने उसे सिंचाई नहर में फेंका था। पुलिस नहर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके।


