
हल्द्वानी। शहर में हो रही बाइक चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने चोरी की गई बाईकों के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र और सीओ सिटी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में कोतवाल राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
टीम द्वारा चोरी की घटनाओं के आस पास के सैकड़ो सीसीटीवी कैमरे खंगालने और मुखबिर की सूचना पर 20 जुलाई 2025 को मुक्त विश्वविद्यालय के पास जीतपुर नेगी वाले जंगल से तीन अभियुक्तों आशीष राम उर्फ कांचा(21), हिमांशु सम्मल(20), मो०(30) को चोरी की मोटर साइकिलों के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त आशीष और हिमांशु ने बताया कि वह दोनों मिल कर बाइक चोरी की हैं। बताया कि तीन दिन पूर्व उन्होंने बेस अस्पताल की पार्किंग से दो बाइक चुराई थी तथा एक बाइक नानक स्विट्स के पास से चुराई जिसमें से एक बाइक किच्छा ले जाकर मौ० हसन को रु 4000 में बेच दी थी तथा बची हुई दो बाईकों को बाद में बेचने के लिए जंगल में छुपा दिया था। तीनों अभियुक्त पूर्व में चोरी के इल्जाम में जेल जा चुके हैं जिनका आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है।


