हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया का दूसरा दिन सामान्य रहा, जहां शुक्रवार को बड़ी संख्या में छात्रों ने प्रवेश लिया। इस दौरान कुल 453 प्रवेश हुए, जिनमें बीए प्रथम सेमेस्टर में सबसे अधिक 234 प्रवेश हुए। इसके अलावा बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में 91, बीएससी पीसीएम में 64 और बीएससी जेडबीसी में भी 64 प्रवेश हुए। इस तरह कॉलेज में दो दिनों में कुल 734 प्रवेश हो चुके हैं।कॉलेज प्रशासन ने प्रवेश को सुगम बनाने के लिए संकायवार प्रवेश काउंटरों की व्यवस्था की है, जिससे विद्यार्थियों को बिना किसी परेशानी के प्रवेश मिल सके।
इसके साथ ही, छात्रों और छात्राओं के लिए अलग-अलग प्रवेश काउंटर बनाए गए हैं, ताकि एक ही जगह पर भीड़-भाड़ न हो और प्रवेश प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हो सके।वहीं, राजकीय महिला डिग्री कॉलेज में भी प्रवेश प्रक्रिया सुचारु रूप से चल रही है। कॉलेज में दूसरे दिन बीए प्रथम सेमेस्टर में 47, बीकॉम सामान्य में 27 और बीकॉम ऑनर्स में 10, बीएससी पीसीएम में 26 और बीएससी बॉयोलॉजी में 31 प्रवेश हुए। हालांकि, हल्द्वानी के गौलापार स्थित शहर डिग्री कॉलेज में अपेक्षाकृत कम प्रवेश हुए। पहले दिन केवल 3 प्रवेश हुए, जबकि दूसरे दिन कुछ और प्रवेश हुए। कॉलेज में कुल 360 सीटें उपलब्ध हैं, जिनमें से छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।


