
हल्द्वानी। अमेरिका के बर्मिंघम शहर में 27 जून से 6 जुलाई 2025 तक आयोजित 21वें वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र काठगोदाम के चार जांबाज़ खिलाड़ियों ने कराटे टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीतकर देश और बल का नाम रोशन किया। स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में दिलीप कुमार मालव, अनिल शर्मा, महेन्द्र यादव और अजय यंगचन शामिल हैं। इन खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल मुकाबलों में मलेशिया और रोमानिया जैसी मजबूत टीमों को पराजित कर भारत को गौरव दिलाया। खिलाड़ियों की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर काठगोदाम पहुंचने पर उनका रेलवे स्टेशन पर ढोल-नगाड़ों, पुष्प वर्षा और जयघोष के साथ भव्य स्वागत किया गया।
सीआरपीएफ के अधिकारियों, जवानों, खिलाड़ियों और स्थानीय नागरिकों ने देश के इन खिलाड़ियों का हर्षोल्लास से अभिनंदन किया। इसके साथ ही सीआरपीएफ के डीआईजी शंकर दत्त पाण्डेय ने सभी विजेता खिलाड़ियों को मिठाई खिलाकर, फूल मालाओं से स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएं देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों की यह जीत पूरे देश और बल के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक रवि कुमार सिकरवार, सहायक कमांडेंट जोगेश कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। सीआरपीएफ की इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि सुरक्षा बलों के जवान न केवल देश की रक्षा में बल्कि खेल के क्षेत्र में भी देश का नाम रोशन कर सकते हैं।


