
हल्द्वानी: रक्षाबंधन पर्व को लेकर बहनों और भाइयों में खासा उत्साह रहता है। खासकर बहनें भाइयों के लिए आकर्षक राखियां खरीदती हैं, वहीं भाई भी बहनों के लिए उपहार लाते हैं। वैसे तो रक्षाबंधन का पर्व अगस्त माह में है, लेकिन इस पर्व के लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं। बाजारों में विभिन्न प्रकार की आकर्षक राखियां दिखाई भी देने लगी हैं। इनकी कीमत दस रुपये से लेकर हजारों रुपये तक हैं।इस बार रक्षाबंधन का पर्व नौ अगस्त को मनाया जाएगा। भाई-बहन के अटूट प्रेम का यह त्योहार हर्षोल्लास से मनाया जाता है। इस दिन बहनें भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना करती हैं। वहीं, भाई भी बहनों को उपहार देकर जीवन भर उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं।
हल्द्वानी के बाजारों में अब राखियों से दुकानें सज गई हैं। विभिन्न प्रकार की राखियां महिलाओं को आकर्षित कर रही हैं। तिकोनिया, मंगलपड़ाव, पटेल चौक, सदर बाजार, मीरामार्ग और कारखाना बाजार में राखियों की दुकानों पर भीड़ उमड़ने लगी है। महिलाओं को आकर्षित करने के लिए पारंपरिक, कढ़ाईदार, सिल्वर-प्लेटेड, कार्टून कैरेक्टर वाली, स्टोन जड़ित, और कस्टमाइज्ड राखियां उपलब्ध हैं। बच्चों के लिए चॉकलेट, घड़ी और खिलौनों वाली राखियां भी बाजार में आ चुकी हैं।


