
संवाददाता, हल्द्वानी। ज्योलीकोट-खुर्पाताल- 25 क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य पद की भाजपा प्रत्याशी आशा गिरी गोस्वामी ने गुरुवार को मंगोली गांव में डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर अपने पक्ष में समर्थन मांगा। जनसंपर्क के दौरान आशा गिरी ने कहा कि क्षेत्र में लंबे समय से लंबित मूलभूत सुविधाएं और अधूरे विकास कार्य उनकी प्राथमिकता में रहेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि भाजपा को पंचायत में जनादेश मिला, तो केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से क्षेत्र का तेजी से विकास कराया जाएगा। इस दौरान पर भाजपा के नैनीताल मंडल के कोषाध्यक्ष संदीप गोस्वामी (बंटी भाई) भी उनके साथ मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्रवासियों के सुख-दुख में हमेशा साथ रहेंगे और विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य करेंगे।
जनसंपर्क अभियान के दौरान स्थानीय नागरिकों ने भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देने का भरोसा जताया और क्षेत्र की समस्याओं व अपेक्षाओं से भी अवगत कराया। आशा गिरी गोस्वामी ने सभी को विश्वास दिलाया कि वे जनता की अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरा उतरेंगी।




