
हल्द्वानी। मंगलवार को हरेला पर्व के उपलक्ष्य में मनोर रेंज वन विभाग द्वारा गेठिया के छिनकुआ क्षेत्र में विशेष पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में भिटोली परिवार समूह की महिलाओं ने सहभागिता कर सहयोग प्रदान किया।कार्यक्रम में बेल, आंवला, रीठा, तेजपात जैसे पर्यावरण व स्वास्थ्य हितैषी पौधे लगाए गए।
महिलाओं ने पौधों की सुरक्षा और देखरेख की जिम्मेदारी भी ली।इस अवसर पर मनोर रेंज के रेंजर मुकुल चंद्र शर्मा, वीट अधिकारी हीरा गोस्वामी मौजूद रहे। कार्यक्रम में समूह की महिलाएं विनिता बोरा, रक्षिता बोरा, नेहा राम सिंह, बीनू बोरा तथा वीरेंद्र सिंह बोरा समेत अन्य ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहीं।रेंजर मुकुल चंद्र शर्मा ने बताया कि हरेला पर्व प्रकृति से जुड़ने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है और ऐसे आयोजनों से समाज में पर्यावरण संरक्षण की भावना और मजबूत होती है।भिटोली परिवार समूह की महिलाओं ने वन विभाग के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाएंगी।



