
हल्द्वानी समाचार। ड्रंक एंड ड्राइव समेत विभिन्न तरीकों से यातायात नियमों का उलंघन करने वालों पर काठगोदाम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने जहां 8 वाहन चालकों को गिरफ्तार किया, वहीं 5 कार और 3 मोटर साइकिलों को सीज कर दिया। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर चलाए गए अभियान के तहत काठगोदाम थानाध्यक्ष पंकज जोशी और उनकी टीम ने हैड़ाखान मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया। इसमें तहत शराब पीकर वाहन चलाने वाले, बिना हेलमेट, तीन सवारी बैठाने वाले, हुड़दंग करने और महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले कुल 120 लोगों को किया चेक किया गया।
इस दौरान 8 वाहन चालक प्रमोद राजपूत निवासी नागेश्वर महादेव कालोनी बरेली रोड, अंकित जयसवाल निवासी शान्तिनगर ऋषिकेश, चंचल जोशी निवासी कोहली कालोनी बिठौरिया नंबर 1 हरिपुर नायक, रमेश सिंह निवासी नन्द राम पार्क उधमसिंह नगर, सतीश शर्मा निवासी निलियम कालोनी देवलचौड़ मानपुर पश्चिम, मनीष कुमार निवासी पुरानी चूंगी काठगोदाम, विरेन्द्र कुमार निवासी नवीन मण्डी हल्द्वानी और शुभम गुर्रानी निवासी कुसुमखेड़ा को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा 31 व्यक्तियों से 14,500 का जुर्माना वसूला गया। जबकि 7 हुड़दंगियों से 1,750 वसूला गया।


