
भीमताल न्यूज। भीमताल में आगामी 16 जुलाई से आयोजित होने जा रहे हरेला मेले में ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा प्रस्तुत होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मचेगी। भीमताल में 21 जुलाई तक आयोजित होने वाले हरेला मेले के मुख्य आकर्षण का केंद्र प्रत्येक दिवस सायंकालीन सांस्कृतिक उत्सव रहता है। नगर पालिका के तत्वावधान में आयोजित होने वाले मेले में इस बार दो दर्जन से अधिक कलाकार प्रस्तुति देंगे। चयन समिति द्वारा स्वीकृत किए गए कलाकारों को नगर पालिका द्वारा भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस संबंध में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी उदयवीर सिंह ने बताया कि इस बार कलाकारों में राकेश खनवाल, दर्शन फर्स्वाण, खुशी जोशी, जितेंद्र तोमक्याल, कैलाश कुमार, किशोर कंडवाल, जगदीश कांडपाल, दीपक सुयाल के अलावा कुमाऊं म्यूजिकल ग्रुप मोहन, पार्वती कला संगम ग्रुप, पुष्पा फर्त्याल, सांस्कृतिक लोक कला समिति, कुमाऊं सांस्कृतिक कला उत्थान के कलाकारों के अलावा छोलिया नृत्य आदि मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे।


