हल्द्वानी समाचार: जरूरतमंद रिश्तेदार की मदद के लिए एक दोस्त से उधार लेकर पांच लाख रुपए रिश्तेदार को दिए और महिला रिश्तेदार रुपए डकार गई। पीड़ित ने महिला रिश्तेदार के चक्कर में खुद पर मुकदमा दर्ज करा लिया, लेकिन पुलिस ने उसकी तहरीर पर महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया। मामले में मुखानी पुलिस ने अब न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मुखानी थाना क्षेत्र निवासी कमल ने शिकायती पत्र में कहा कि मार्च 2022 को उनकी एक करीबी रिश्तेदार ने पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद मांगी। उनके पास इतनी रकम नहीं थी तो उन्होंने बार-बार मांगने पर अपने एक दोस्त से रुपये लेकर महिला को दे दिए। महिला ने वादा किया कि वह 6 माह में रुपए लौटा देगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। कमल ने जिससे उधार लेकर महिला को दिए थे, उसे उन्होंने एक लाख रुपए वापस किए, लेकिन बाकी की रकम वापस नहीं कर सके। इस पर कमल पर उसी के दोस्त ने मुकदमा लिखा दिया।
कमल का कहना है कि वह मामले को लेकर एसएसपी तक गए, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। अब न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुखानी थानाध्यक्ष दिनेश जोशी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।


