
शहर में कई जगह जलभराव से यातायात प्रभावित, नगर निगम-प्रशासन की टीम ने किए राहत कार्य
हल्द्वानी : बुधवार को हुई भारी बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे आम जनजीवन और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। रकसिया, देवखड़ी, कलसिया और चोरगलिया स्थित शेर नाले के उफान पर आने से कई क्षेत्रों में पानी भर गया।
देवखड़ी नाले के उफान पर आने से हाइडिल क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित रहा, जहां सड़कों पर पानी भरने से लंबा जाम लग गया। रकसिया नाले से भी बड़ी मात्रा में पानी बहने से आसपास के इलाकों में जलभराव हो गया। वहीं, वर्कशॉप लाइन में प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय के पास पेड़ गिरने व नाला चोक होने से पानी ओवरफ्लो कर गया, जिससे स्थानीय दुकानदारों, वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
सूचना मिलते ही एसडीएम राहुल शाह और नगर आयुक्त ऋचा सिंह अपनी टीमों के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीनों की मदद से तत्काल जल निकासी का कार्य शुरू करवाया। चोरगलिया क्षेत्र का शेर नाला भी उफान पर रहा, जिससे कई घंटों तक ट्रैफिक बाधित रहा।
दमुवाढूंगा क्षेत्र में भी कई स्थानों पर जलभराव की सूचना मिलने पर नगर निगम और प्रशासन की टीमों ने तत्काल राहत कार्य किए। यहां नगर आयुक्त ने नाले के ओवरफ्लो को देखते हुए एक घर खाली कराया। रकसिया, कलसिया और देवखड़ी नालों का जलस्तर अभी भी बढ़ा हुआ है, जिसको देखते हुए प्रशासन ने इन क्षेत्रों के लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।
नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि शहर की सभी नालियों और नालों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है, और प्रभावित इलाकों में तेजी से पानी की निकासी का कार्य कराया जा रहा है।
बिड़ला स्कूल के पास सड़क बनी दलदल-
बिड़ला स्कूल के पास रकसिया नाले ने अपना रौद्र रूप दिखाया। यहां नाला ओवरफ्लो होने से सड़क दलदल बन गई। जिस वजह से वाहनों के आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ और काफी देर तक जाम की स्थिति पैदा हो गई। खासकर दोपहिया वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ी। इस दौरान सामने स्थित बिड़ला स्कूल में छुट्टी का समय होने के कारण स्कूल बसों और स्कूली बच्चों को लेने पहुंचे अभिभावकों के वाहनों को निकलने में दिक्कत हुई।


