
-बाजार में खरीदारी करने पहुंचे ग्राहकों व आम जनता झेलती है परेशानी
हल्द्वानी: नगर निगम के अतिक्रमण के विरुद्ध लगातार चलाए जा रहे अभियान के बावजूद शहर में धड़ल्ले से अतिक्रमण का खेल चल रहा है। शहर में मुख्य बाजार क्षेत्र के साथ ही जगह-जगह सड़कों पर ठेले-फड़ वालों का कब्जा है। मुख्य बाजार क्षेत्र की स्थिति सबसे खराब है, यहां दुकानों के आगे सड़क पर सामान सजाकर व्यवसाय किया जा रहा है। सोमवार को की गई पड़ताल में पाया कि शहर के विभिन्न हिस्सों में मुख्य बाजार सहित सड़कों और अन्य गलियों में अस्थायी अतिक्रमण सामान्य बात बन चुकी है। दुकानें अपनी सीमा से आगे सड़क तक फैल चुकी हैं। दुकानदारों ने फुटपाथ तक पर सामान रख दिया है और ठेले-खोमचे वालों ने पूरी सड़क को अपना बाजार बना लिया है।
बाजार में आने वाले ग्राहकों और आम जनता को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। संकरी हो चुकी सड़कों से पैदल निकलना भी अब चुनौती बन गया है। वाहन चालकों को जाम में फंसना पड़ता है। वहीं बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को बाजार में चलना तक मुश्किल हो गया है। त्योहारों या विशेष मौकों पर यह स्थिति और भी चिंताजनक हो जाती है। जहां कार्रवाई की जाती है, वहां से कुछ समय के लिए अतिक्रमण हटता जरूर है, लेकिन कुछ ही दिनों में फिर से वही हालात बन जाते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम की ओर से अभियान चलाया जाता है, लेकिन इसका स्थायी समाधान निकालना जरूरी है। इधर, नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि अतिक्रमण के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। मुख्य बाजार सहित जहां भी अतिक्रमण किया गया है, वहां टीम भेजकर अतिक्रमण हटाया जाएगा।
कारखाना बाजार में सड़क पर सजा चूड़ियों का बाजार, आड़े-टेढ़े खड़े वाहन-
कारखाना बाजार में व्यवसायियों ने दुकान का सामान छज्जे से बाहर सड़क पर रखा है। यहां सड़क पर चूड़ियों का बाजार सजा दिया गया है। साथ ही दोपहिया वाहन भी आड़े-टेढ़े किए जा रहे हैं। जिससे बाजार में खरीदारी करने पहुंचे लोगों और अन्य राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हर रोज जब शाम होने पर दुकानें बंद की जाती हैं, तो सड़क चौड़ी नजर आती है, लेकिन फिर अगली सुबह वही नजारा देखने को मिलता है।
बर्तन बाजार में भी वही हाल, आधा सामान दुकान से बाहर-
बर्तन बाजार में भी अतिक्रमण के वही हाल नजर आए। यहां दुकानों के बाहर बर्तन सजाए गए हैं। जिससे दोनों ओर सड़क का आधा हिस्सा घिर चुका है। इसके साथ ही अन्य फड़-ठेले वाले भी यहां सड़क पर अपनी सामान सजाकर बेच रहे हैं। सहालग के सीजन में बाजार में खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। साथ ही दोपहिया वाहन लेकर भी शहरवासी यहां आते हैं, लेकिन सड़क घिरी होने के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है।
अतिक्रमण के कारण सदर बाजार में भी लगता है जाम-
अतिक्रमण के कारण सदर बाजार में भी जाम लगता है। यहां पूजा सामग्री और रेडीमेड कपड़ों की बिक्री होती है। व्यवसायियों ने अपनी दुकानों के आगे सड़क पर सामान रखा है। जिससे भीड़ बढ़ने पर आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही यहां दोपहिया वाहनों को भी आड़े-टेढ़े खड़ा कर दिया जाता है, जिससे कई बार वाहन चालकों और अन्य राहगीरों को भीड़ से निकलना मुश्किल हो जाता है।
रात होते ही चौड़ा नजर आता है मीरा मार्ग, अगली सुबह वही हाल-
मीरा मार्ग में भी खरीदारी करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। यहां सड़क काफी चौड़ी है, लेकिन अतिक्रमण के कारण दिन के समय यह सड़क आधी हो जाती है। जबकि रात में सड़क फिर से चौड़ी नजर आती है। यहां हर दिन लगभग यही नजारा देखने को मिलता है। सोमवार को पड़ताल के दौरान भी यहां दिन के समय अतिक्रमण देखने को मिला।


