
-बंद फव्वारे को लेकर पार्षद रवि जोशी के धरने के बाद नगर निगम ने कराई सफाई
हल्द्वानी: हीरानगर जेल रोड चौराहे पर स्थित ‘आई लव हल्द्वानी’ साइन और फव्वारा एक बार फिर अपनी रौनक बिखेरेंगे। लंबे समय से बंद पड़े फव्वारे और आसपास की गंदगी को लेकर पार्षद रवि जोशी ने सोमवार को फव्वारे के सामने धरना दिया, जिसके बाद नगर निगम ने यहां सफाई कराई।
पार्षद जोशी ने आरोप लगाया कि 80 लाख रुपये की लागत से बनाए गए इस फव्वारे को केवल प्रतीकात्मक रूप से साल में दो माह ही चलाया जाता है, जबकि इसकी देखरेख पूरी तरह से उपेक्षित है। उन्होंने कहा कि यह चौराहा हल्द्वानी शहर की पहचान है, लेकिन यहां अतिक्रमण और गंदगी के कारण बदहाल स्थिति बनी हुई है।
धरने की सूचना पर नगर आयुक्त ऋचा सिंह और लेखाकार गणेश भट्ट मौके पर पहुंचे और पार्षद को सफाई कार्य और फव्वारा दोबारा चालू कराने का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद पार्षद ने धरना समाप्त किया गया।
नगर आयुक्त के निर्देश के बाद तत्काल सफाई अभियान शुरू किया गया, साथ ही खराब लाइटों और फव्वारे की मरम्मत का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।
पार्षद जोशी ने यह भी आरोप लगाया कि फव्वारे के सामने की सड़क अतिक्रमण की भेंट चढ़ चुकी है, जहां ठेले और व्यवसायियों ने कब्जा कर लिया है। उन्होंने नगर आयुक्त से इस क्षेत्र में सख्त अतिक्रमण हटाने की मांग की।
नगर निगम ने आश्वस्त किया है कि न केवल फव्वारे को दोबारा शुरू किया जाएगा, बल्कि क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कर इसे फिर से ‘शहर की शान’ बनाया जाएगा।


