
-नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने रकसिया, कलसिया, देवखड़ी सहित विभिन्न क्षेत्रों का किया निरीक्षण
हल्द्वानी: शनिवार रात से हो रही लगातार बारिश के कारण रविवार को शहर के कई क्षेत्रों में जलभराव हुआ। जिस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। नैनीताल रोड स्थित आवास-विकास में जलभराव होने से सड़क पर चलने वाले राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिसके बाद रविवार को नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में निगम की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने अस्थायी रूप से जलभराव की समस्या का समाधान किया। ऋचा सिंह ने बताया कि ड्रैनेज सिस्टम नहीं होने से जलभराव हो रहा है। बताया कि इसके स्थायी समाधान के लिए यहां पक्की नाली का निर्माण किया जाएगा। इधर, इंदिरानगर, टीपीनगर और गन्ना सेंटर क्षेत्र में भी जलभराव से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। नगर आयुक्त ने बताया कि इंदिरा नगर में नालों के ऊपर घर बनाए गए हैं, जिससे पानी की निकासी बाधित हो रही है। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग नालों में कूड़ा डालते हैं, जिस वजह से पानी की निकास नहीं हो पाती है। बताया कि अतिक्रमण का मामला वर्तमान में कोर्ट में लंबित है।
इधर, नगर निगम की टीम ने नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में देवखड़ी, कलसिया, रकसिया नाले और तीन पानी सहित विभिन्न क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति के लिए निरीक्षण किया गया। इस दौरान सभी जगह स्थिति सामान्य पाई गई। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट, मुख्य सफाई निरीक्षक अमोल असवाल आदि मौजूद रहे।
इन्सेट-
हीरानगर में जलभराव की समस्या दूर-
हीरा नगर स्थित एक निजी अस्पताल के सामने होने वाले जल भराव की समस्या के स्थाई समाधान के लिए पुलिया का निर्माण 20 दिन में पूरा कर लिया गया है। जिससे इस बरसात में इस जगह पर जल भराव से आम जनता को राहत मिली है। उल्लेखनीय है कि हर साल इस जगह पर जलभराव होता था, जिससे लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था। पुलिया बनने के बाद समस्या का स्थायी समाधान हो गया है।


