
हल्द्वानी। टीपी नगर चौकी क्षेत्र में सरेआम गोलियां चलाकर कत्ल की कोशिश करने वाले सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं। इस मामले में पुलिस ने सात लोगों की गिरफ्तारी करते हुए उस असलहे को भी बरामद कर लिया है, जिससे फायर झोंका गया था। इस गोली कांड की वजह एक थप्पड़ था। ये थप्पड़ क्रिकेट मैच के दौरान गोली से घायल हुए व्यक्ति ने गोली चलाने वाले को जड़ा था।
शुक्रवार को पुलिस बहुउद्देशीय भवन में मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि 23 जून को कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्र के प्रेमपुर लोशज्ञानी रोड स्थित बिड़ला स्कूल के पास फायरिंग की घटना हुई थी। 25 जून को रामपुर रोड स्थित चांदनी चौक बल्यूटिया आनंदपुर निवासी जितेंद्र सिंह मेहरा ने हल्द्वानी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। बताया था कि 23 जून को शाम साढ़े सात बजे उसका छोटा भाई हरीश सिंह मेहरा अपने साथी नीरज भगत, भूपेंद्र सिंह बोरा व गणेश सिंह दरम्वाल के साथ कार में सवार बिड़ला स्कूल से छड़ायल की तरफ जा रहा था। कार को नीरज भगत चला रहा था। तीनतास प्रेमपुर लोश्ज्ञानी रोड को क्रास करते ही जब सभी बिड़ला स्कूल की तरफ मुड़े तो वहां पहले से घात लगाए बैठे रोहित मंडोला उर्फ राजा व उसके 10-12 हथियारबंद साथियों ने गाड़ी पर हमला कर दिया।
हरीश को बचाने के लिए जब भूपेंद्र व गणेश कार से बाहर आए तो हथियारबंद लोगों ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। रोहित मंडोला उर्फ राजा ने पिस्टल निकालकर हरीश पर फायर झोंक दिया। पिस्टल से निकली गोली बीच-बचाव कर रहे भूपेंद्र को लग गई। रोहित ने दूसरा फायर भी भूपेंद्र पर झोंक दिया। रोहित मंडोला उर्फ राजा के साथ अन्नू बिष्ट, विशाल बिष्ट, अक्षय रंगवाल, उज्जवल परगांई के हाथ में हथियार थे। जबकि अन्य सात-आठ लोगों के हाथों में डंडे थे। एसपी सिटी का कहना है कि मोबाइल सर्विलांस और दर्जनों सीसीटीवी खंगालने के बाद पुलिस ने टीम ने मुख्य अभियुक्त रोहित मंडोला उर्फ राज मंडोला पुत्र भूपेंद्र सिंह मंडोला निवासी हरिपुर लालमणि गन्ना सेंटर सहित कुल 7 अभियुक्तों को बेलबाबा मंदिर स्थित वन विभाग चेक पोस्ट के पास जंगल से गिरफ्तार कर लिया। रोहित मंडोला के कब्जे से घटना में पिस्टल बरामद की गई है। एसपी सिटी के मुताबिक करीब 20 दिन पहले क्रिकेट मैच में हरीश और और रोहित के बीच विवाद हो गया। वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और उन्हीं के सामने हरीश ने रोहित को तमाचा जड़ दिया था। इससे रोहित के कान में चोट आई थी। इसी थप्पड़ का बदला लेने के लिए रोहित ने हरीश को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया था। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। अभी छह और लोगों की गिरफ्तारी की जानी है।


