
अब हर किरायेदार से वसूला जाएगा यूजर चार्ज, नहीं देने पर होगी कार्रवाई-डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन को लेकर नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बैणी सेना व चालकों के साथ की बैठक
हल्द्वानी: नगर निगम में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेश की अध्यक्षता में बैणी सेना और नगर निगम के डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन वाहन चालकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिस दौरान वार्डों में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन से जुड़ी समस्याओं के समाधान के बारे में चर्चा की गई। बैठक में वार्ड संख्या 34 से 60 तक के सभी बैणी सेना अध्यक्षों व चालकों ने भाग लिया और अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं साझा कीं।
इस दौरान सामने आया कि कई वार्डों में किरायेदार सेवा शुल्क नहीं दे रहे हैं, जिससे व्यवस्था बाधित हो रही है। साथ ही, कूड़ा संग्रहण करने वाली गाड़ियों का संचालन भी तय समय पर नहीं हो पा रहा है। व्यावसायिक क्षेत्रों और दुकानों से कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों को सुबह 10:30 बजे के बाद ही भेजने के निर्देश दिए गए, ताकि व्यापारियों को असुविधा न हो।
वहीं, नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर के सभी भवन स्वामियों और किरायेदारों से सुविधा शुल्क लेना अनिवार्य होगा। यदि कोई शुल्क नहीं देता है तो संबंधित भवन स्वामी के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी वार्डों में गाड़ियों का संचालन सुचारु रूप से करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में तय किया गया कि सामने आई सभी समस्याओं का समाधान आगामी 10 दिनों के भीतर किया जाए। इस दौरान बैणी सेना प्रोजेक्ट मैनेजर मनोज नेगी, पीएमयू से विवेक यादव, पंकज द्विवेदी और सौरव जोशी उपस्थित रहे।
इन्सेट-
आरसी से पहले जारी करेंगे एक नोटिस-
बैणी सेना की ओर से अब आरसी जारी करने से पहले बकायेदारों को एक नोटिस भी दिया जाएगा। जिसमें उन्हें शुल्क जमा करने को लेकर अंतिम चेतावनी भी दी जाएगी। वर्तमान में शुल्क जमा नहीं करने वाले व्यक्ति से बैणी सेना शुल्क जमा करने का अनुरोध करती है। लंबे समय तक शुल्क जमा नहीं करने पर सीधे नगर निगम की ओर से आरसी जारी कर दी जाती है। इस पर भी वसूली प्रक्रिया में समय लग जाता है।


