
हल्द्वानीः साइबर ठगों ने लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए उनके बैंक खाते में कुछ रकम डाल विश्वास जमा रहे हैं। शिकार को विश्वास में लेने के बाद फिर लाखों रुपये की ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं। हल्द्वानी में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां साइबर अपराधियों ने एक कारोबारी को स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के नाम पर दो प्रतिशत कमीशन का लालच दिया। शुरूआती मुनाफे में उसके बैंक खाते में 50 हजार रुपये डाले और बाद में खाते से 7.50 लाख रुपये उड़ा लिए।
अब्दुल्ला बिल्डिंग, बरेली रोड निवासी मोहम्मद आसिम अली खान इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि बीती 15 फरवरी को उन्हें व्हाट्स ऐप पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने बताया कि उसका नाम प्रियांशु है और वह स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग एक्सपर्ट है। अगर वह उसकी बताई स्कीम में धन का निवेश करें तो उन्हें काफी फायदा होगा। कारोबारी का भरोसा जीतने के लिए पहले साइबर ठग ने उनके बैंक खाते में 50 हजार रुपये डाल दिए। जिससे कारोबारी का विश्वास हो गया कि वह सही व्यक्ति के साथ डील कर रहे हैं। इस विश्वास का फायदा उठाते हुए आरोपी ने नेट बैंकिंग की आईडी और पासवर्ड मांगा और उनका अकाउंट पूरी तरह से नियंत्रित कर लिया। आरोप है कि 17 से 20 फरवरी तक चार दिन में उनके खाते से 100 से अधिक बार ट्रांजेक्शन किए गए, जिनकी कुल राशि 2,34,45,486 रुपये थी। आरोप है कि यह रकम धोखाधड़ी से हड़पी गई होगी और इसे ठिकाने लगाने के लिए उनके खाते का गलत इस्तेमाल किया गया। बाद में साइबर ठग ने उनके बैंक खाते से बीती 21 फरवरी को 7.50 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित समझ गया कि उसके साथ साइबर ठगी हुई है और उसने इसकी जानकारी बैंक को दी। बैंक ने उनके बैंक खाते को ब्लॉक कर दिया। बैंक के मुताबिक खाते में संदिग्ध लेन-देन सामने आए हैं। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


