
हल्द्वानी। मंडी चौकी पुलिस क्षेत्र के गौजाजाली बिचली इलाके में वन विकास निगम के सेवानिवृत्त कर्मी ने घर में चोरी होने की बात कही है। उनके मुताबिक सोमवार रात अज्ञात चोर उनके घर में घुस आए। शिकायतकर्ता के अनुसार चोरों ने परिवार वालों को कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया और घर खंगाल दिया। यही नहीं चोर एक अलमारी को उठाकर घर के बाहर भी ले गए। चोरों ने आठ सोने की अंगूठी और 50 हजार की नगदी चोरी की है। गौजाजाली बिचली गली नंबर पांच निवासी धन प्रकाश अग्रवाल अपने परिवार के साथ चार सालों से रहते हैं। वह वन विकास निगम में लौगिंग सहायक के पद पर काम करते थे। उन्होंने बताया कि सोमवार की रात वह अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। उनके बेटा-बहू मुख्य गेट से लगे कमरे में सो रहे थे। उनका भतीजा नैतिक व उनकी पत्नी कुसुम अंदर के कमरे में थे। उनका कहना है कि भतीजा नैतिक रात को करीब 12.30 बजे उठकर टॉयलेट गया था। उस समय तक घर में सब सही था लेकिन उनकी बहू रात को करीब दो बजे उठी तो देखा कि घर में कई जगह सामान इधर-उधर पड़ा हुआ है। साथ ही कहा कि मुख्य गेट खुला हुआ था। बहू ने पूरे परिवार को जगाया तो देखा कि घर में चोरी हुई है। घर में बने मंदिर में रखी एक अलमारी बाहर गली में पड़ी है और वह तोड़कर खोली गई है। साथ ही अंदर वाले कमरे में बनी अलमारी के दरवाजे भी खुले हैं। धन प्रकाश ने बताया कि चोर उनके घर से आठ सोने की अंगूठी और अलमारी में रखे करीब 50 हजार रुपये की नगदी भी ले गए। सुबह उन्होंने घटना की जानकारी मंडी चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर आकर मामले की जांच की है। धन प्रकाश का यह भी कहना है कि उनके पड़ोसी के घर सीसीटीवी लगे हैं। उसमें तीन लोग देखे गए हैं। एक उनके घर की पीछे के तरफ भागा और दो रोड से होकर भागे।
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के सामने कुछ सवाल खड़े हो रहे हैं। जैसे की परिवार के लोगों का कहना है कि चोरों ने उन्हें कुछ सूंघा दिया जिस वजह से चोरी की घटना के समय वह बेहोश हो गए और कुछ पता नहीं चला। तब सवाल यह उठ रहा है कि घटना के तुरंत बाद परिवार वाले कैसे जाग गए। साथ ही चौकी इंचार्ज प्रेम विश्वकर्मा ने यह भी कहा कि चोरी के मामलों में चोर अलमारी जैसी चीजों को लेकर घर के बाहर नहीं आते हैं और यदि बाहर ले आए थे तो अलमारी को सड़क पर छोड़कर नहीं जाते। उनका कहना है कि इस मामले में किसी साजिश की आशंका भी हो सकती है। इसलिए पुलिस मामले की हर तरह से जांच कर रही है।


