
हल्द्वानी: विद्युत वितरण खंड (ग्रामीण) ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए मंगलवार को छड़ायल में जन मिलन शिविर लगाया। शिविर में बिलिंग में आ रही समस्याओं को दूर किया गया। यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगाया गया। इस शिविर में स्मार्ट मीटरों से जुड़ी समस्याओं के समाधान की जानकारी दी गई। ईई बेगराज सिंह ने स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को पारदर्शी बिलिंग सुविधा, वास्तविक समय की खपत की जानकारी और उपभोक्ताओं की ओर से पूछे गए सवालों का अधिकारियों ने सहजता से समाधान किया और उन्हें स्मार्ट मीटर की कार्यप्रणाली, मोबाइल ऐप से जुड़ाव और रिचार्ज की प्रक्रिया की जानकारी भी दी गई। इधर तल्ली हल्द्वानी की एसडीओ शुभा जोशी ने बताया कि विभाग की ओर जागरुकता शिविर अन्य स्थानों में भी लगाया जाएगा, ताकि उपभोक्ता स्मार्ट मीटर की सुविधाओं का बेहतर तरीके से लाभ उठा सकें। इस शिविर के आयोजन के विभागीय अधिकारियों में ईई बेगराज सिंह, एसडीओ शुभा जोशी और यूपीसीएल के कर्मचारी मौजूद रहे।


