
शक्तिफार्म। जंगल में लकड़ी बीनने गए तिलियापुर निवासी जंगीर सिंह को भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शक्तिफार्म में प्राथमिक उपचार कराया, उसे उपजिला चिकित्सालय सितारगंज ले गए।
तिलियापुर निवासी जंगीर सिंह शनिवार सुबह डॉली रेंज के जंगल में जलौनी लकड़ी बीनने गया था। तिलियापुर वन चौकी के पास भालू ने जंगीर पर हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। घायल जंगीर लोगों की सहायता से घर पहुंचा। इसके बाद परिजन घायल को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शक्तिफार्म ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए उसे उप जिला चिकित्सालय सितारगंज ले गए। तिलियापुर की निवर्तमान ग्राम प्रधान निमिषा डसीला ने डॉली रेंज के रेंजर को घटना की सूचना दी। भाजपा नेता रमेश राय ने वन विभाग से घायल को मुआवजा देने की मांग की।


