
हल्द्वानी। संभागीय परिवहन अधिकारी सुनील शर्मा के निर्देश पर शनिवार को परिवहन विभाग ने प्रवर्तन अभियान चलाया। एआरटीओ जितेंद्र सिंगवान के नेतृत्व में हल्द्वानी-नैनीताल क्षेत्र में चलाए गए अभियान में कुल 90 चालान और 3 वाहन सीज किए गए। जिसमें ओवरलोड, प्रेशर हॉर्न, रैश ड्राइविंग, बिना परमिट, बिना हेलमेट और बिना टैक्स भुगतान वाहन चलाने सहित नो पार्किंग, मोबाइल प्रयोग कर वाहन चलाने, ध्वनि और वायु प्रदूषण के अभियोगों में कार्रवाई की गई। प्रवर्तन टीम में टीटीओ नंदन आर्य, टीएसआई रामचंद्र सूर्या और गिरीश कांडपाल शामिल रहे।


