
हल्द्वानी। राज्य स्तरीय अंडर-17 बालक वर्ग की हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन 23 जून से 25 जून 2025 तक शहर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा। प्रतियोगिता में नैनीताल जनपद की टीम भाग लेगी। 22 जून को सुबह 9 बजे से स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों का चयन ट्रायल आयोजित किया जाएगा। जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत ने बताया कि ट्रायल में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों को आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र एवं एक पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य है। खेल विभाग ने जनपद के हॉकी खिलाड़ियों से अपील की है कि वे समय से पहुंचकर चयन प्रक्रिया में भाग लें।


