
हल्द्वानी। डहरिया निवासी प्रकाश सिंह चौहान को बिजली विभाग की ओर से 23.12 लाख रुपये का बिल मिलने से हड़कंप मच गया। मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चाएं हुईं। अब इस प्रकरण में ऊर्जा निगम ने शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस में तहरीर दी है।ऊर्जा निगम के अवर अभियंता धीरज पंत ने शुक्रवार को पुलिस को दी लिखित शिकायत में कहा कि बिल को लेकर शरारती तत्वों द्वारा दुष्प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जानबूझकर विभाग की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। इस पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।


