
हल्द्वानी : ऊधमसिंह नगर से अपने दो भाइयों के साथ पिथौरागढ़ काम करने गया प्लंबर 11 हजार वोल्ट की लाइन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। बरवाला केलाखेड़ा निवासी रिंकू (34) पुत्र मुन्ना यहां पत्नी अनीता व पांच भाइयों के साथ रहता था। रिंकू के बड़े भाई मुकेश ने बताया कि वह, रिकूं और परकेश के साथ काम करने गया था। घटना के दिन वह रिंकू से करीब दो किमी दूर काम कर रहा था। 16 जून को एक भवन में टंकी लगानी थी और रिंकू सीढ़ी लेकर छत पर चढ़ रहा था कि तभी छत के पास से गुजर रही 11 हजार वोल्ट लाइन की चपेट में आ गया। उसे पिथौरागढ़ स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे एसटीएच रेफर कर दिया गया। यहां उसकी मौत हो गई। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद उन्होंने शव परिजनो के सुपुर्द कर दिया।


