
- मुखानी में एसपी सिटी ने नागरिकों संग की सीएलजी मीटिंग
- कहा, सड़क दुर्घटना में घायल को तुरंत पहुंचाएं अस्पताल
हल्द्वानी,
पुलिस ने अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जनता से मदद की अपील की है। इसको लेकर एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने मुखानी में सीएलजी मीटिंग की। साथ ही जनता से कहा कि हादसे में घायल किसी भी व्यक्ति को सड़क पर छोड़ने के बजाय फौरन अस्पताल पहुंचाएं। इसके लिए उन्होंने गुड सेमेरिटन स्कीम का हवाला दिया।
मीटिंग में एसपी सिटी ने कहा, पर्यटन सीजन में ट्रैफिक के बढ़ते दबाव का व्यवस्थापन करने के लिए जनता को यातायात नियमों का पालन करने व लोगों को जागरूक को कहा। इसके साथ ही गुड सेमेरिटन स्कीम के तहत सड़क दुघर्टना होने पर तत्काल घायल को उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाएं। बच्चों को नशे के दुष्परिणाम बताएं। नशे की तस्करी हो तो सूचना पुलिस को दें। महिला सुरक्षा, चोरी, नकबजनी व अन्य आपराधिक घटनाओं में अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार गश्त करती है, लेकिन इसमें जनता का सक्रिय सहयोग जरूरी है। इस दौरान लोगों को सोशल मीडिया पर भ्रामक अफवाहों पर नियंत्रण, साइबर या ऑनलाइन ठगी से बचाव की जानकारी भी दी। बैठक के दौरान प्रभारी थानाध्यक्ष मुखानी वीरेंद्र चंद्र, सीएलजी मेंबर व मुखानी पुलिस मौजूद रही।


