
हल्द्वानी। टीपीनगर चौकी क्षेत्र स्थित एक होटल में ठहरे युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। युवक ने कमरे में शराब पीने के बाद जहरीली गोलियां निगल लीं। अगली सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। दरवाजा तोड़ने पर युवक का शव बाथरूम में मिला। मौके से शराब की बोतल और सल्फास की डिब्बी बरामद की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान मनोज रौतेला (29 वर्ष) पुत्र ध्यान सिंह रौतेला निवासी हरिपुर नायक, थाना मुखानी के रूप में हुई है। बुधवार को वह देवलचौड़ स्थित हाईनेक्स होटल में ठहरा था। उसने होटल में एक दिन के लिए कमरा बुक किया था। गुरुवार सुबह 10 बजे उसे चेकआउट करना था, लेकिन दोपहर एक बजे तक कमरे से कोई हलचल नहीं होने पर होटल कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, जिस पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और होटल में दर्ज कराए पते के आधार पर परिजनों से संपर्क कर उन्हें मौके पर बुलाया गया। परिजनों की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया, जहां युवक का शव बाथरूम में पड़ा मिला। मौके से शराब की आधी खाली बोतल और सल्फास की डिब्बी बरामद की गई है।


