
हल्द्वानी। कियो कराटे नेशनल प्रतियोगिता में प्रदेश की टीम के लिए एकमात्र गोल्ड मेडल जीतने वाली बरखा लोहनी सहित जिले के अन्य प्रतिभागी खिलाड़ियों का मंगलवार को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने स्वागत किया।
देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित कियो कराटे नेशनल प्रतियोगिता में जिले की 12 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें उत्तराखंड की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए हल्द्वानी की बरखा लोहनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के लिए एकमात्र गोल्ड मेडल जीता। उत्तराखंड के प्रमुख कोच विरेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश के कुल 32 राज्यों की टीम के 2 हजार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जबकि प्रदेश की टीम से 113 खिलाड़ियो ने प्रतिभाग किया था। जिसमें राठौर स्पोर्ट्स एकेडमी की बालिका बरखा लोहनी ने अंडर-40 किग्रा श्रेणी में गोल्ड मेडल जीता। विरेंद्र ने बताया कि बरखा ने गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। बताया कि इससे पहले राज्य स्तर में लगातार मेडल जीते हैं। राष्ट्रीय स्तर में पहली बार मेडल जीता है। इस दौरान नैनीताल कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सिंह किरौला, महासचिव राजेंद्र सिंह कत्यूरा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत, चेतन भट्ट, पायल मेहता, आशा बिष्ट, निकिता आदि मौजूद रहे।


