
हल्द्वानी। कुमाऊं विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में सत्र की अंतिम परीक्षाएं अपने अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। कल (गुरुवार) को अंतिम परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने 30 जून तक परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारी तेज कर दी है, ताकि आगामी सत्र समय से शुरू कराया जा सके।
इस समय एमबीपीजी कॉलेज, महिला डिग्री कॉलेज, पीजी कॉलेज रामनगर सहित अन्य कॉलेजों में स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य जारी है। कुलसचिव डॉ. एमएस मंद्रवाल ने बताया कि अब तक 50 प्रतिशत से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है। विवि की ओर से सम सेमेस्टर की परीक्षाओं के परिणाम तय समयसीमा के भीतर घोषित करने पर पूरा जोर दिया जा रहा है। शैक्षणिक कैलेंडर में निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार, मूल्यांकन और परिणाम की प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है। विवि प्रशासन का लक्ष्य है कि सत्र में किसी भी प्रकार की देरी न हो और नया शैक्षणिक सत्र तय समय पर शुरू किया जा सके।


