
नैनीताल। एक साल से शोपीस बने करीब एक करोड़ के प्रोटियस सेंसर एक बार फिर नैनी झील के पानी की गुणवत्ता माप सेकेंगे। लंबे समय से खराब सेंसरों को सिंचाई विभाग ने दुरुस्त करने को हैदराबाद भेज दिए हैं। जहां दोनों सेंसर में आई खराबी की तकनीकी जांच की जा रही है। ताकि भविष्य में सेंसर में कोई खराबी आने पर उन्हें तत्काल दुरुस्त किया जा सके। इसको लेकर विभागीय स्तर पर संबंधित कंपनी से अनुबंध की भी तैयारी है। जल्द ही दोनों सेंसर दुरुस्त कर नैनीझील में स्थापित कर दिए जाएंगे।
बता दें कि वर्ष 2020 में तत्कालीन जिलाधिकारी सविन बंसल ने नैनी झील का बाथिमेट्रिक सर्वे कराया था। जिसमें वैज्ञानिक विधि से नैनी झील की गहरई समेत पानी की गुणवत्ता के आकड़े जुटाए गए थे। झील की गिरती सेहत को देखते हुए इसकी नियमित मानीटरिंग की जरुरत महसूस हुई तो यूएनडीपी के सहयोग से झील में रियल टाइम मानिटरिंग सिस्टम लगाया गया। जिसके तहत पानी की गुणवत्ता मापने के लिए झील में दो सेंसर स्थापित किये गए। साथ ही पानी की गुणवत्ता दर्शाती हुई तल्लीताल डाठ पर एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई। मगर कुछ वर्ष बीतने के बाद झील किनारे से एलईडी हटा गई। इधर, बीते एक वर्ष से झील में लगाए गए सेंसर भी खराब हो गए। जिसकी संबंधित विभाग ने कोई सुध नहीं ली अब सिंचाई विभाग ने खराब सेंसरों की समस्या को गंभीरता से लिया।
inset—–
हर वर्ष मेंटनेंस की बनाई जा रही है योजना
अधिशासी अभियंता विजेंद्र कुमार ने बताया कि प्रोटियस सेंसर आधुनिक तकनीक युक्त है। जिनकों दुरुस्त कराने के लिए इस क्षेत्र में कार्य करने वाली कंपनी को ही भेजना पड़ता है। कंपनी प्रतिनिधियों ने वार्ता में बताया कि हर वर्ष इस तरह के सेंसर की नियमित जांच जरुरी है। विभागीय स्तर पर सेंसर की जांच व गड़बड़ी होने पर उन्हें दुरुस्त करने के लिए कंपनी से अनुबंध की भी योजना है। जिससे खराबी आने पर उन्हें तत्काल ठीक किया जा सके।
कोड
सेंसर स्वान इनवायरमेंटल प्राइवेट लिमिटेट को भेजे गए है। जहां कंपनी कमर्मी सेंसर में आई गड़बड़ी का पता लगा रहे है। कंपनी को बजट आवंटित होने के बाद जल्द सेंसर दुरुस्त करा लिए जाएंगे।
-विजेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता।
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
सड़कों की मरम्मत के लिए शासन को पत्र लिखा
संवाददाता, भीमताल
अमृत विचार : भीमताल विधान सभा क्षेत्र में सड़कों की स्थिति काफी खराब हो गई है। कई मोटर मार्ग में गड्ढे हो गए हैं। बावजूद इसके लोक निर्माण विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। भीमताल से नौकुचियाताल जाने वाली मोटर मार्ग पर कई स्थानों पर गड्ढे होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र के सिलौटी पंत सिलौटी पांडे क्षेत्र में जाने वाले मोटर मार्ग में लोगों ने सड़कों की खराब स्थिति को देखते हुए दो पहिया और चार पहिया वाहन चलाना छोड़ दिया है। पर्यटन सीजन से पूर्व इन मोटर मार्गो की मरम्मत की मांग की जा रही थी। लेकिन पर्यटन सीजन समाप्त होने पर भी इन मार्गों की स्थिति में कोई सुधार नहीं किया गया जिससे स्थानीय लोगों ने नाराजगी है। क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और सामाजिक कार्यकर्ता राकेश बृजवासी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों समेत शासन के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर इन मोटर मार्गों को दुरुस्त करने की मांग की है।
फोटो 16 बीटीएल 03
परिचय राकेश वृजवासी


