
हल्द्वानी। कहते हैं न शौक बड़ी चीज है, लेकिन शौक के लिए कभी-कभी भारी नुकसान भी उठाना पड़ता है। शराब के एक ऐसे ही शौकीन को चलती बाइक पर बीयर का शौक फरमाना महंगा पड़ गया। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी को धर दबोचा।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो नैनीताल रोड का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक तेजी से भीड़ भरी सड़क पर मोटर साइकिल दौड़ा रहा है। उसके एक हाथ में बाइक का हैंडल और दूसरे हाथ में बीयर है। बाइक चलाते समय पीछे से आ रही रोशनी में वह बोतल उठा कर बार-बार यह भी चेक कर रहा है कि बोतल में कितनी बीयर बची है। यह देख बाइक सवार के पीछे चल रहे एक व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने इसे गंभीरता से लिया और पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। मुखानी पुलिस ने युवक की पहचान नवीन सिंह भोजक निवासी कुसुमखेड़ा, बिठौरिया के रूप में की और उसके खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की। पुलिस ने युवक की काउंसलिंग करते हुए उसे भविष्य में ऐसे कृत्य न करने की चेतावनी दी गई। युवक ने भी अपनी गलती स्वीकारी और माफी मांगते हुए दोबारा ऐसा न करने का आश्वासन दिया।


