

हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक ने 8 साल की बच्ची से दरिंदगी की। बच्ची आरोपी के पिता से ट्यूशन पढ़ने गई थी। घर में पिता के न होने का फायदा उठाते हुए उसने बच्ची से दुष्कर्म किया। घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली 8 साल की बच्ची गौलागेट टनकपुर रोड निवासी मोहम्मद अली के घर रोजाना ट्यूशन पढ़ने जाती थी। बीते दिन भी वह ट्यूशन पढ़ने पहुंची, लेकिन उस रोज घर पर मोहम्मद अली के बेटे बिलाल के सिवा कोई और मौजूद नहीं था। बिलाल ने इसका फायदा उठाया और बच्ची को डरा-धमका कर घर के बेसमेंट में ले गया, जहां उसने बच्ची के साथ जबरन गंदा काम किया। बच्ची रोते हुए अपने घर पहुंची और मां को सारी बात बताई। जिसके बाद बच्ची के परिजन आरोपी के खिलाफ तहरीर लेकर बनभूलपुरा थाने पहुंचा। इधर, मामला पुलिस तक पहुंचते ही आरोपी मौके से फरार से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज उसे जैम फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार कर लिया। एसआई सुशील जोशी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है।


