
हल्द्वानी : बारात में हंसी खुशी शामिल होने जा रहे तीन शिक्षक नेता अचानक से मौत की गोद में समा गए। हंसती खेलती तीन जिंदगियां पल भर में ही मौत की गोद में समा गई। जबकि चौथा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाइवे पर रातिघाट क्षेत्र में शनिवार रात हुए वाहन हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। जिसने भी यह समाचार सुना, वह शोक में डूब गया। बताया गया कि, चारों लोग हल्द्वानी में एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए अल्मोड़ा से एक्सयूवी से निकले थे। हाइवे पर रातिघाट क्षेत्र में अचानक से चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे खाई में जा गिरी। वाहन के गिरने की आवाज सुनकर पास के ही एक बालक ने इसकी सूचना रातिघाट निवासी तारा सिंह बिष्ट को दी। तारा सिंह और भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज बिष्ट पुलिस को सूचना देते हुए मौके पर पहुंचे। कठोर भू-भाग, गहरी खाई, घना अंधकार एवं प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद एसडीआरएफ टीम ने पूरी तत्परता के साथ रेस्क्यू अभियान संचालित किया। एसडीआरएफ के अनुसार, पुलिस चौकी खैरना से कैंची धाम के समीप एक महिंद्रा एक्सयूवी 500 वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिली थी। वाहन में चार व्यक्तियों के सवार होने की संभावना बताई गई। सूचना पर पोस्ट खैरना से निरीक्षक राजेश जोशी के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचकर पाया गया कि अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही बारात की यह गाड़ी रातिघाट क्षेत्र में गहरी खाई में गिर गई थी। एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने 1 घायल व्यक्ति को गहरी खाई से सुरक्षित निकालकर 108 एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा जबकि 3 लोगों के शवों को खाई से निकालकर स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया गया।



