
हल्द्वानी : नगर निगम की दूसरी बोर्ड बैठक शुक्रवार को मेयर गजराज सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कुल 32 प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए उन्हें सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में नगर निगम की आय बढ़ाने, बुनियादी ढांचे को मजबूत करने सहित नगर निगम के नए वार्डों में विकास कार्यों को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गए। इस दौरान निर्णय लिया गया कि नए वार्डों में व्यावसायिक भवन कर व स्वच्छता कर 31 दिसंबर के बाद ही लिया जाएगा। साथ ही निगम में शामिल नए क्षेत्र व्यावसायिक भवनों पर 25 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी। बैठक में 6.94 करोड़ के बजट से नगर निगम कार्यालय का विस्तार किए जाने, 1.10 करोड़ के बजट से एसटीपी प्लांट से पाइप लाइन डाले जाने, निगम की दुकानों के किराये में दो माह की छूट दिए जाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान निगम की ओर से जारी किए जाने वाली सभी प्रमाण पत्रों के लिए यूजर चार्ज की रसीद को अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा कृष्णा कत्था फैक्ट्री में कैंप कार्यलय बनाये जाने और वहां पर रह रहे लोगों को अन्यत्र बसाए जाने, एसडीएम कार्यालय को नमो भवन में शिफ्ट किए जाने के बाद निगम को हस्तांरित करने, स्वंय की भूमि में प्राईवेट पार्किगं बनाने की अनुमति, निगम की दुकानों का अनुबंध और नवीनीकरण निगम के खोड़ वाले स्थान पर मीट मार्केट खोले जाने, वर्कशॉप लाइन में दुकान निर्माण, छतरी चौराहे पर पुस्तकालय बनाने, बरेली रोड नवीन मंडी के सामने दुकान निर्माण किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस दौरान मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने कहा कि नगर निगम शहर के विकास के लिए और पारदर्शी शासन के लिए प्रतिबद्ध है। पार्षदों की ओर से रखे गए सभी सुझावों को महत्व देते हुए शहर के हित में निर्णय लिये गए हैं। बैठक में नगर आयुक्त परितोष वर्मा सहित नगर स्वास्थ्य अधिकारी, लेखाधिकारी, कर अधीक्षक और कुल 43 पार्षद उपस्थित रहे।



