
हल्द्वानी : नामी ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई की ओर से नई वेन्यू कार लांच की गई है। कार का नया मॉडल सभी एडवांस फीचर्स के साथ लांच हुआ है, जिसमें पेट्रोल इंजन, टर्बो इंजन और डीजल इंजन उपलब्ध है। रामपुर रोड स्थित सचिन हुंडई शोरूम में बीते दिनों वेन्यू के इस नए मॉडल को लांच किया गया। शोरूम में आयोजित लांचिंग कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय कॉमनवेल्थ चैंपियन मुकेश पाल ने कंपनी के नए मॉडल को लांच किया। शोरुम के जनलर मैनेजर कृष्णा सक्सेना ने बताया कि वेन्यू के इस नए मॉडल स्मार्ट सेंस एडास लेवल-2, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, वेंटिलेटेड सीट्स और ऑल फोर डिस्क ब्रेक्स जैसे फीचर्स शामिल हैं।



