
हल्द्वानी। नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले में टैक्स चोरी का माल खुलेआम धड़ल्ले से आ रहा है, लेकिन विभागीय अधिकारी कार्रवाई के नाम पर पूरी तरह खामोश हैं। जिले की एसआईबी और मोबाइल टीम भी जमीनी स्तर पर सक्रिय नहीं दिख रही है। चर्चित बेग ब्रांड के गुटका मसाले के साथ ही यूपी – दिल्ली ट्रांसपोर्ट, वसुंधरा ट्रांसपोर्ट, मणी महेश ट्रांसपोर्ट और उत्तरांचल ट्रांसपोर्ट के जरिए बिना जीएसटी का माल लगातार आ रहा है। उधमसिंह नगर में बीते माह नवनियुक्त डिप्टी कमिश्नर ने हल्द्वानी पहुंचकर जीएसटी चोरी का बड़ा माल पकड़ा था। शुरुआत में तेज-तर्रार दिखे अधिकारी अब सुस्त नजर आने लगे हैं या फिर जानबूझकर कार्रवाई से परहेज कर रहे हैं — ऐसा माना जा रहा है। वहीं, जिले में असिस्टेंट कमिश्नर के तबादलों को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी विभागीय अधिकारियों का ट्रांसफर नहीं हुआ है। नतीजतन, फील्ड में ढिलाई और कार्रवाई के अभाव का सीधा असर जीएसटी चोरी पर दिखाई दे रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद का गुटका मसाले का कारोबारी बेग जो पूरे राज्य मे सप्लाई करता है उसने विभाग के अधिकारियो से गुपचुप सेटिंग गेटिंग कर ली है । इसमें एक अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका है। सूत्रों के अनुसार, विभागीय स्तर पर मिलीभगत के कारण करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान सरकार को हो रहा है, जबकि टैक्स चोरी में भी बढावा हो रहा है।



