
हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में राजमिस्त्री की नहर में बहकर मौत हो गई। 40 वर्षों से राजमिस्त्री का काम कर रहे बेचेलाल कल दोपहर कालटेक्स के पास सिंचाई नहर में गिर गए थे। पुलिस और जल पुलिस की टीम कल से ही उनकी तलाश में जुटी थी, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। आज सुबह मुखानी चौराहे पर मंदिर के नीचे नहर में उनका शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के मुताबिक, बेचेलाल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के निवासी थे और पिछले कई वर्षों से हल्द्वानी में रहकर राजमिस्त्री का काम कर रहे थे। कल दोपहर वे कालटेक्स के पास बाथरूम करने नहर किनारे गए थे, तभी उनका पैर फिसल गया और वे नहर में गिरकर बह गए। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।



