
हल्द्वानी: राजकीय महिला डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की छात्रा अंजली का चयन अष्टलक्ष्मी दर्शन यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम के लिए हुआ है। यह कार्यक्रम भारत सरकार के पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास मंत्रालय की ओर से शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य उत्तर-पूर्वी राज्यों और देश के अन्य राज्यों के विद्यार्थियों के बीच पारस्परिक समझ, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और भावनात्मक जुड़ाव को बढ़ावा देना है। एनएसएस प्रभारी डॉ. रितुराज पंत ने बताया कि इस राष्ट्रीय स्तर के युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में प्रदेश से कुल 20 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है, जिनमें से एक राजकीय महिला डिग्री कॉलेज हल्द्वानी की छात्रा अंजली भी शामिल है। चयनित विद्यार्थियों को उत्तर-पूर्वी राज्यों के विभिन्न विश्वविद्यालयों और संस्थानों में 14 दिवसीय अध्ययन और सांस्कृतिक भ्रमण का अवसर प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर कॉलेज की प्राचार्य प्रो. आभा शर्मा ने अंजली को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि यह कॉलेज के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने छात्रा को कार्यक्रम में प्रतिभाग कर कॉलेज का नाम रोशन करने और उत्तराखंड की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर विभिन्न शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने छात्रा को शुभकामनाएं दी।



