
हल्द्वानी।शनि बाजार क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण और जल निकासी परियोजना में बाधा बन रहे अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ रविवार को प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने सख्त कार्रवाई की। चिन्हित सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण और कब्जे को हटाने के लिए मौके पर जेसीबी चलाकर निर्माण ध्वस्त किया गया, जिससे सार्वजनिक मार्ग को अवरोधमुक्त बनाया गया।राजस्व विभाग द्वारा किए गए सीमांकन में स्पष्ट हुआ कि सड़क और नाली के लिए निर्धारित भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण किया गया था। कार्रवाई के दौरान विकास प्राधिकरण की टीम ने बिना स्वीकृति और मानकों के विपरीत बने भवनों को सील किया।
📌 बिजली चोरी का मामला भी उजागर:कार्रवाई के दौरान एक भवन में ट्रांसफार्मर से सीधा कनेक्शन लेकर बिजली चोरी किए जाने का मामला भी सामने आया। इस पर प्रशासन ने तत्काल विद्युत विभाग की टीम को मौके पर बुलाकर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।
प्रशासन ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण, अवैध निर्माण या किसी भी प्रकार की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में संबंधित विभाग दंडात्मक कार्रवाई करेंगे ताकि जनहित से जुड़ी विकास परियोजनाओं में कोई बाधा न आए।संयुक्त अभियान में सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, एसडीएम राहुल शाह, तहसीलदार कुलदीप पांडे, राजस्व विभाग, नगर निगम, विकास प्राधिकरण और विद्युत विभाग की टीमें मौजूद रहीं।


