
हल्द्वानी। नगर निगम और प्रशासन की संयुक्त टीम ने रविवार को शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कई दुकानदारों और ठेला संचालकों पर जुर्माना लगाया। अभियान के दौरान फुटपाथों पर रखे अवैध सामान जब्त किए गए और नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों पर 25 हजार रुपये तक का चालान काटा गया।
अभियान पटेल चौक, मीरा मार्ग, बर्तन बाजार, सदर बाजार और कालाढूंगी चौराहे में चलाया गया। इस दौरान उन ठेलेवालों पर भी कार्रवाई की गई जिनके पास नगर निगम का वैध वेंडिंग कार्ड नहीं था। कई अवैध ठेलों को हटाया गया और संबंधित लोगों के खिलाफ नियमों के तहत कार्यवाही की गई।
नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि अतिक्रमण और अवैध ठेलों के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। बाजार क्षेत्रों में नियमित रूप से नगर निगम की ओर से अनाउंसमेंट भी कराया जा रहा है ताकि व्यापारी और राहगीर पहले से सतर्क रहें।
कार्रवाई के दौरान एसडीएम राहुल शाह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान और सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट भी मौके पर मौजूद रहे।


